PM Modi’s audio message to the countrymen before the consecration of Ram Lalla, 11 days special ritual
अयोध्यालीक्स..पीएम नरेंद्र मोदी का अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से पहले देशवासियों के नाम ऑडियो संदेश। जानें क्या कहा..
पीएम 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करेंगे, आशीर्वाद मांगा
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी राम भक्तों को कोटी-कोटी प्रणाम करते हुए कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ आज से सिर्फ 11 दिन का समय बचा है। वे 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ करने जा रहे हैं। पीएम ने इस काम के लिए देशवासियों से आशीर्वाद भी मांगा।
अनुष्ठान की शुरुआत पंचवटी से
पीएम मोदी ने कहा कि वे इस अनुष्ठान की शुरुआत नासिक धाम पंचवटी करने जा रहे हैं, जहां प्रभु श्रीराम ने लंबा समय व्यतीत किया था। पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को जब वे राम मंदिर गर्भगृह में जाएंगे, तब सभी देशवासियों की शक्ति उनके साथ होगी।