आगरालीक्स… आगरा पहुंची पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की गाडी पर लगे भाजपा के झंडे को हटा दिया, उस समय वे गाडी में बैठी हुई थी, झंडे पर पीएम मोदी का भी फोटा था। इससे पहले उनका बैग ट्रेन में छूट गया, जीआरपी ने उन्हें बैग वापस किया। जशोदाबेन ने मंदिर में पूजा अर्चना की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी को शनिवार को फीरोजाबाद में राठौर समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंची, वहां से राठौर समाज के लोग उन्हें दिल्ली गेट स्थित दिवांश होटल ले आए, यहां आकर उन्होंने कहा कि बैग तो ट्रेन में ही छूट गया। इसकी जानकारी होते ही जीआरपी ने ट्रेन को आगरा फोर्ट स्टेशन के पास रुकवा लिया और होटल में आकर पर्स वापस किया।
गाडी से झंडा हटाया
पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन का व्रत था, उन्होंने मंदिर जाने के लिए कहा, राठौर समाज के लोग उन्हें गाडी से घटिया आजम खां स्थित पंचेश्वर मंदिर लेकर पहुंचे। वे जिस गाडी में बैठी थी, उस पर भाजपा का झंडा लगा था और उस झंडे पर पीएम मोदी का फोटो था, गाडी के रुकते ही राठौर समाज के लोगों ने गाडी से भाजपा का झंडा हटा दिया। मीडिया कर्मियों ने गाडी से भाजपा के झंडे हटाने के फोटो ले लिए, मीडिया कर्मियों ने आयोजकों से पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की गाडी से झंडे हटाने का कारण पूछा तो उन्होंने इन्कार कर दिया कि झंडा नहीं हटाया है।
मंदिर में की पूजा
जशोदाबेन ने घटिया आजम खां स्थित राठौर समाज के पंचेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की, उन्होंने दीपक जलाया और भोलेनाथ की आरती की।
19 अप्रैल को आईं थी मथुरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने सुबह मथुरा पहुंचकर रंगेश्वर महादेव के दर्शन किए और शताब्दी एक्सप्रेस से लौट गईं। वे गुजरात से झांसी में आयोजित सर्व धर्म सम्मेलन में शामिल होने जा रहीं थीं, मेवाड एक्सप्रेस से सुबह करीब साढे चार बजे वे मथुरा जक्शन स्टेशन पर पहुंची, यहां से वे सीधे रंगेश्वर मंदिर गईं और वहां उन्होंने 20 मिनट तक मंदिर में पूजा की, पूजा करने के बाद वे मंदिर से सीधे वीआईपी गेस्ट हाउस पहुंची, वहां जशोदाबेन ने नाश्ता किया। इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस से झांसी के लिए रवाना हो गईं।
मीडिया के सवालों पर जोड लिए हाथ
जशोदाबेन के मथुरा स्टेशन पर पहुंचने की जानकारी होते ही मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए, उन्होंने मीडियाकर्मियोंके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, बस हाथ जोड़ दिए।
Leave a comment