आगरालीक्स …आगरा में मंच पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से स्वागत करने के लिए मना कर दिया, उन्होंने कानपुर के पास हुए रेल दुर्घटना के बाद स्वागत न करने के लिए। पूर्व मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया ने संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुबह दस बजे से लोग यहां आए हुए हैं और घंटों से इंतजार कर रहे हैं, मैं उनको प्रणाम करता हूं। कानपुर में हुए रेल हादसे में म्रतकों को श्रदृधांजलि दी और उनकी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में मकान भी अपना होगा और यह मकान वे खुद बनाएंगे और उसके लिए उन्हें मजदूरी भी मिलेगी।
आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं, वे खेरिया एयरपोर्ट से आगरा के कोठी मीना बाजार पहुंचेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया, गरीबों के लिए बनाए जा रहे आवास के लिए लगाई गई प्रदर्शनी को देखा, उन्होंने आवासों के बारे में जानकारी ली। 26 वर्ग मीटर जगह में आवास का निर्माण कराया जाएगा। आवास के लिए लाभार्थी का चयन सामाजिक और आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर किया जा रहा है। आश्रयहीन ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन योजनाओं का किया शुभारंभ
मथुरा पलवल चौथी रेलवे लाइन परियोजना का शिलान्यास किया गया 678 करोड की परियोजना का शुभारंभ की गई।
मथुरा भूतेश्वर यार्ड ढांचे में परिवर्तन और एवं रेलवे फृलाई ओवर परियोजन का डिजिटल शुभारंभ
अलवर से मथुरा को जोडने वाली रेलवे लाइन,
प्रधानमंत्री आवास योजना का रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया
5 राजमित्रियों को प्रशिक्षण का सार्टिपिफकेट
आगरा में इन्हें मिले आवास
मीना देवी गांव पोइया आगरा
श्रीमती सरोज गांव भीकन पुर आगरा
गुडडन बेगम
सुनीता मागरौल आगरा
गुडडी देवी फतेहपुर सीकरी
रविवार को आगरा के कोठी मीना बाजार में परिवर्तन यात्रा और आवास योजना के शुभारंभ पर आयोजित रैली में भीड उमड पडी। दोपहर दो बजे रैली स्थल भर गया, इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा।
काले कपडे पहनकर जाने पर रोक
आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कोठी मीना बाजार में काले कपडे पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है, काले रंग की जैकेट, स्वेटर, टीशर्ट को उतरवाया जा रहा है। वहीं, सर्वदलीय मुस्लिम संघर्ष कमेटी के बैनर तले मंटोला तिराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए गए और काले गुब्बारे उडाए। इसके बाद वे रैली स्थल की तरफ जाने लगे, उन्हें पुलिस ने रोक दिया, इसे लेकर नोंकझोक हुई।
ये रहेगा डायवर्जन
– एमजी रोड पर कलक्ट्रेट से हरीपर्वत चौराहे के बीच किसी भी तरह के पार्टी वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंधित रहेगा।
प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर वापस पहुंचने तक कलक्ट्रेट चौराहे से सेंट जोंस चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान सिटी बस और अन्य वाहन वाया यमुना किनारा होकर गुजारे जाएंगे।
Leave a comment