आगरालीक्स… आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं, वे खेरिया एयरपोर्ट से आगरा के कोठी मीना बाजार पहुंचेंगे। यहां वे
रविवार को आगरा के कोठी मीना बाजार में परिवर्तन यात्रा और आवास योजना के शुभारंभ पर आयोजित रैली में भीड उमड पडी। दोपहर दो बजे रैली स्थल भर गया, इसके बाद भी लोगों के आने का सिलसिला चलता रहा।
काले कपडे पहनकर जाने पर रोक
आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए कोठी मीना बाजार में काले कपडे पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है, काले रंग की जैकेट, स्वेटर, टीशर्ट को उतरवाया जा रहा है। वहीं, सर्वदलीय मुस्लिम संघर्ष कमेटी के बैनर तले मंटोला तिराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में काले झंडे दिखाए गए और काले गुब्बारे उडाए। इसके बाद वे रैली स्थल की तरफ जाने लगे, उन्हें पुलिस ने रोक दिया, इसे लेकर नोंकझोक हुई।
ये रहेगा डायवर्जन
– एमजी रोड पर कलक्ट्रेट से हरीपर्वत चौराहे के बीच किसी भी तरह के पार्टी वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंधित रहेगा।
प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर वापस पहुंचने तक कलक्ट्रेट चौराहे से सेंट जोंस चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान सिटी बस और अन्य वाहन वाया यमुना किनारा होकर गुजारे जाएंगे।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment