आगरालीक्स आगरा में आए दिन पीएनजी की आपूर्ति ठप होने, बिना पूर्व सूचना के पीएनजी की आपूर्ति बंद करने पर ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी तलब।
आगरा में कमला नगर के साथ ही दयालबाग, आवास विकास कॉलोनी में ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा पीएनजी की सप्लाई की जा रही है, लोगों ने एलपीजी सिलेंडर लेना बंद कर दिया है। ऐसे में पीएनजी की आपूर्ति ठप होने से लोगों के घर खाना नहीं बन पाता है। आए दिन पीएनजी की आपूर्ति बिना पूर्व सूचना दिए ठप कर दी जाती है, पीएनजी कब आएगी इसकी भी जानकारी नहीं दी जा रही है।
ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारी किए तलब
डीएम भानु चंद्र गौस्वामी ने बैठक में कमलानगर क्षेत्र के ब्लॉक ए. सुबह के समय में ग्रीन गैस लाइन में आपूर्ति न देने तथा बिना पूर्व सूचना के आपूर्ति रोक देने से हो रही असुविधा पर ग्रीन गैस आपूर्ति एजेंसी जीजीएल के अधिकारियों को तलब किया है। साथ ही दिशा निर्देश दिए हैं कि आपूर्ति ठप होने पर उपभोक्ताओं को सूचना दी जाए।