आगरालीक्स …आगरा में कुंदनिका शर्मा की सपा से टिकट कटने पर उनके पिता कवि गोपाल दास नीरज ने कहा कि कुंदनिका शर्मा के लिए कभी टिकट नहीं मांगा। सीएम अखिलेश यादव ने नहीं, प्रो राम गोपाल ने बांटे हैं टिकट, इसलिए कुंदनिका शर्मा का टिकट कटा। उन्होंने कुंदनिका शर्मा को जीत का आशीर्वाद दिया।
अखिलेश बनें सीएम
सपा में रार के समय कवि गोपाल दास नीरज ने सीएम अखिलेश यादव का समर्थक किया था और मुलायम सिंह यादव को सलाह दी थी कि वे अपने बेटे अखिलेश यादव पर भरोसा जताएं। सीएम अखिलेश यादव के सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही आगरा उत्तर से कुंदनिका शर्मा की टिकट काट दी गई, अब यहां से अतुल गर्ग सपा से प्रत्याशी हैं। इस पर कवि गोपाल दास नीरज ने कहा कि अखिलेश ही सीएम बनें
11 फरवरी के बाद लेंगी फैसला
कुंदनिका शर्मा ने सपा छोड दी है, उनके भाजपा में जाने की चर्चाएं चल रही हैं। इस पर कुंदनिका शर्मा का कहना है कि अभी भाजपा ज्वाइन नहीं करनी हैं, 11 फरवरी के बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
फाइल फोटो
Leave a comment