आगरालीक्स…(29 December 2021 Agra News) आगरा में घर के अंदर लगाया जा रहा था सट्टा. पुलिस ने दबिश देकर दो सटोरिए किए गिरफ्तार. ये हैं दोनों के नाम
आगरा में जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ इस समय व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जुआ सट्टा, चोरी, लूट जैसे अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में बुधवार को थाना न्यू आगरा पुलिस ने दो सटोरियों को घर से पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से 2100 रुपये कैश और 700 ग्राम नशीला पदार्थ एल्प्राजोलम भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जुआ सट्टा, चोरी, लूट जैसे अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए हैं. बुधवार को थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक घर के अंदर से दो सटोरियों को अरेस्ट किया है. पुलिस को केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक घर के अंदर सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है. इस पर पुलिस ने एक बार में ही दबिश देकर घर के अंदर से दो सटोरियों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए सटोरियों के नाम पप्पू पुत्र लोहरेराम निवासी नई आबादी नगला बूढी तथा सनी पुत्र प्रेम निवासी निवासी खलीचपुरा नगला बूढ़ी हैं. पकड़े गए दोनों सटोरियों के पास से पुलिस को 2 सटृा पर्ची, पेन, 2 डायरी, 2100 रुपये और 700 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ एल्प्राजोलम बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपयों ने बताया कि वह ज्यादातर सट्टेबाज नशे का सेवन करते हैं इसलिए हम उन्हे नशीला पदार्थ भी बेचते हैं. इस मामले के चलते थाना न्यू आगरा में एनडीपीएस एक्ट पंजीक्रत किया गया.