Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Police caught fake RTO gang, used to cut challan on the highway#agranews
आगरालीक्स…(11 June 2021 Firozabad) लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गए फर्जी आरटीओ अफसर. हाइवे पर खड़ी करते थे अपनी गाड़ी और इस तरह लोगों को बना रहे थे निशाना
फिरोजाबाद पुलिस ने फर्जी आरटीओ अफसर बनकर लोगों से उगाही करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन में नौकरी छूट गई, कुछ काम नहीं मिला तो इन लोगों ने शातिर तरीके से फर्जी आरटीओ बनकर लोगों को लूटने लग गए. थाना टूंडला व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस के पास इनकी लगातार शिकायतें आ रही थीं.
ये तीन लोग पकड़े गए
सुमित शर्मा उर्फ मोनू पंडित पुत्र श्रीनिवास शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी, पानी की टंकी के पास शिकोहाबाद
शीलेंद्र यादव उर्फ शीला पुत्र श्रीगोपाल निवासी जैन नगर खेड़ा थाना उत्तर
अभय उर्फ बीटू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी जैन नगर खेड़ा फिरोजाबाद
इस तरह देते थे अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम छूट गया. ऐसे में हम सभी ने फर्जी आरटीओ बनकर लोगों से उगाही करना शुरू कर दिया. इसके लिए ये लोग हाइवे पर भाड़े पर लाकर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते थे और हर आने जाने वाले को रोकते थे. इनमें एक युवक गाड़ी में बैठता जबकि दो युवक गाड़ियों को चेकिंग करते. इनके साथ इनके और भी साथी इस काम में शामिल हो गए. किसी से पूछते कि हेलमेट कहां है तो किसी से मास्क न होने पर उगाही करते. यही नहीं कागज न होने के नाम पर ये लोगों से 5 से दस हजार रुपये तक वसूलते. पुलिस ने जब इनको पकड़ा तो इनके पास से घटना में प्रयुक्तएक बाइक, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व दो अदद तमंचा 12 बोर व 6 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर भी जब्त किए. पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि इन लोगों ने पांच लोगों से ही कागज आदि न होने पर 45 हजार रुपये से अधिक वसूल किए थे. पुलिस ने इनसे रकम बरामद कर ली है.