मथुरालीक्स…(15 June 2021 Mathura News) मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश पुलिस ने पकड़े. पुलिस ने सामान और कैश बरामद किया लेकिन चोरों ने बेच दी भगवान श्रीराम की प्राचीन मूर्ति..
होलीकेश्वर महादेव मंदिर में हुई थी चोरी
मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित होली वाली गली स्थित होलीकेश्वर महादेव मंदिर में से 9 जून की रात को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर पुलिस ने पकड़ लिए हैं. चोर मंदिर से भगवान राम की प्राचीन बेशकीमती मूर्ति के साथ अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए थे. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से माल भी बरामद किया है लेकिन पुलिस चोरों के पास से भगवान श्रीराम की प्राचीन मूर्ति बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और चोरों को पता लगा रही थी. आज सुबह 05.40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मंदिर से चोरी करने वाले बदमाश जीआईसी चौराहे के पास हैं. इस पर पुलिस ने सुबह ही जीआईसी चौराहे के पास (चौकी बंगाली घाट) थाना कोतवाली से दो चोरों को पकड़ लिया.
पुलिस ने ये सामान किया बरामद
1- घटना में चोरी किया गया एक म्यूजिक सिस्टम मय दो स्पीकर INTEX कम्पनी का
2-घटना मे चोरी की गयी एक पेनड्राइव
3-घटना में चोरी किये गये 2350/- रू0
4-110 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम)
भगवान राम की मूर्ति बेच दी
पुलिस के अनुसार चोरों ने मंदिर के अंदर से चोरी की गई भगवान श्रीराम की मूर्ति किसी को बेच दी है. चोरों ने मूर्ति के बदले कैश लिया था जो कि पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशों के नाम हैं:—
1-मनीष पुत्र उदयचन्द्र नि0 कुम्हारपाडा, जैत थाना वृन्दावन जिला मथुरा हाल अम्बाखार थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 22 वर्ष ।
2-शहजाद पुत्र शहीद नि0 मछली मण्डी, भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष ।