आगरालीक्स…(13 October 2021 Agra News) आगरा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस पूरे जीजान से लगी हुई है. चौराहों पर मौजूद रहते हैं पुलिसकर्मी. एसएसपी खुद संभाल रहे कमान..फोटोज देखें
आईजी रेंज आगरा द्वारा आगरा में ट्रैफिक व्सयवस्था को सुधारने के दिए गए आदेशों का पालन कराने के लिए आगरा पुलिस इस समय जीजान से लगी हुई है. यूं तो आईजी रेंज आगरा द्वारा शहर के 10 चौराहों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है लेकिन आगरा पुलिस द्वारा अब इन 10 चौराहों के अलावा अन्य स्थानों पर भी यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. चौराहों पर पुलिसकर्मी पहले से तैनात रहते हैं. इन्हें देखकर लोग न तो जेब्रा लाइन क्रॉस कर रहे हैं और न ही रेड लाइट पर वाहन दौड़ा रहे हैं. पुलिस की सख्ती का आलम ये है कि दोपहिया वाहनों पर बैठीं दोनों सवारियां हेलमेट पहनकर ही निकल रही हैं. एसएसपी मुनिराज जी खुद यातायात व्यवस्था का पालन कराने के लिए रात को चौराहों पर आ रहे हैं. देखिए फोटोज…