Political Drama on Agra Cantonment Board Vice President post
आगरा छावनी परिषद के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष के लिए बहुमत साबित का समय आ चुका है। चुनाव जीतने के बाद छावनी परिषद की सीईओ से अभद्रता में गिरफ्तार किए गए डाॅ पंकज महेंद्रू किसी भी कीमत पर उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए हर मुमकिन प्रयास में जुटे हुए हैं। परिषद के आठ पार्षदों में उनके साथ उनकी पत्नी और एक और पार्षद हैं। वहीं, भाजपा समर्थित दूसरे पक्ष के पास भी तीन पार्षद हैं। ऐसे में सोमवार को उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए पांच पार्षदों के साथ दावेदारी करनी है। डाॅ पंकज महेंद्र पार्षदों सहित अजमेर शरीफ चले गए हैं, वे दावा कर रहे हैं कि उनके पास पांच पार्षद हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने हर साल एक पार्षद को उपाध्यक्ष बनाए जाने का दाव चला है। राजनीति की हार जीत का फैसला सोमवार को होगा।