आगरालीक्स… आगरा में विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के महंत हरिहरि पुरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है, एसएसपी को दी गई तहरीर में लिखा है कि व्हाटस एप पर ‘वित्तमंत्री हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर वायरल हो रहा है। विधायक का आरोप है कि मनकामेश्वर महंत हरिहर पुरी ने उनका फोटो लगाकर अपने मोबाइल से यह मैसेज वायरल किया है। यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उनकी व पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। विधायक ने एसएसपी को तहरीर देते हुए मामले की जांच करा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
2017 का पोस्टर
श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत हरिहरि पुरी और विधायक जगन प्रसाद गर्ग में लंबे समय से विवाद चल आ रहा है, मंदिर परिसर स्थित बारहदरी को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। इसे लेकर कई बार मामला गर्मा चुका है। ऐसे में सोमवार को हरिहरि पुरी ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट अपलोड की, इसमें लिखा कि
आप सभी शहरवासियों को अवगत कराना है कि विधायक जगन प्रसाद गर्ग के विरूद्ध जो मुक़दमा अब तक आगरा दीवानी न्यायालय में चल रहा था उसे बाबा मन:कामेश्वरनाथ जी के आशीर्वाद से जैसाकि ज्ञात हुआ है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इलाहाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। उक्त वाद में मैंने ने काफ़ी आरोपो को झेला हैं।
इलाहाबाद में माननीय विधायक व सांसदों के लिए अलग फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है जहाँ इस मुक़दमे की नियमित सुनवाई आगामी 26 अक्टूबर से होंगीं।
हम आभारी है शहर के प्रमुख अधिवक्ता श्री राजवीर शुक्ला,प्रकाश नारायन शर्मा,प्रवीन श्रीवास्तव,रामनाथ यादव जी व अन्य अधिवक्तागणों के जिन्होंने इस केस को यहाँ तक पहुँचाया।
महंत हरिहरि पुरी की फेसबुक पोस्ट
क्या है कहना
मीडिया से महंत हरिहर पुरी का कहना है कि यह स्क्रीन शाट जनवरी, 2017 में सराफा व्यवसायियों के आंदोलन के दौरान का है। विधायक अपनी ही पार्टी के खिलाफ अक्सर मोर्चा खोलते रहते हैं। इसके बावजूद पार्टी में बने हुए हैं।