आगरालीक्स.. आगरा के नगर निगम के चार पार्षदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, नेम प्लेट में अपनी ही पार्टी के सांसद और विधायक का नाम लिखे जाने पर नगर निगम में तोडफोड की थी। नगर आयुक्त की नेमप्लेट भी तोड दी थी। थाना हरीपर्वत में नगर निगम में तोडफोड के आरोप में चार पार्षदों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, ये चारों की भाजपा के पार्षद हैं। आगरा में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर सांसद और विधायकों के नाम लिख दिए गए हैं, इसका पार्षद विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि पार्षद के ही नाम होने चाहिए। हालांकि आगरा में सांसद और विधायक भाजपा के हैं और विरोध करने वाले भी भाजपा पार्षद हैं। ऐसे में सोमवार को भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में हंगामा किया, शिलापटिटका पर सांसद और विधायक के नाम लिखे जाने के विरोध में नगर आयुक्त अरुण प्रकाश का घेराव किया। इस दौरान पार्षदों ने नगर आयुक्त अरुण प्रकाश के नाम की नेम प्लेट भी तोड दी, काफी देर तक हंगामे के बाद शिलापटिटका पर पार्षदों के नाम लिखे जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया।
चार पार्षदों पर मुकदमा
इस मामले में नगर निगम के केयर टेकर मो. नसीम ने इस मामले में हरीपर्वत थाने में तहरीर दे दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत महेश चंद्र गौतम ने बताया कि इस मामले में पार्षद अमित ग्वाला, हरिओम गोयल, विमल गुप्ता और राहुल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
फाइल फोटो