Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Pothole in Dayalbagh Road in Agra #agrapothole
आगरालीक्स.. आगरा में संभल कर चलें, अचानक से रोड धंस सकती है, दयालबाग में 48 घंटे में दूसरी बार रोड में गडढा हो गया, वाहन चालक बाल बाल बच गए।
आगरा के दयालबाग में सीवर लाइन डाली गई थी, इसके बाद सडक बनाई गई। सोमवार को दयालबाग के इंजीनियर कैंपस के सामने से अंदर कॉलोनियों के लिए जा रहे रोड में गडढा हो गया, इससे वाहन चालक बाल बाल बच गए। गडढे का आकर बढता गया और सडक धंसती गई, ऐसे में कोई हादसा ना हो जाए, इसके लिए बैरीकेटिंग कर दी गई।
सडक में गडढा होने से लोगों में आक्रोश
सडक में गडढा होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, उनका कहना है कि पहले भी यहां गडढा हो चुका है, सडक निर्माण करते समय घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई है, इससे बार बार सडक में गडढा हो रहा है और बडा हादसा हो सकता है।
काम की गुणवत्ता पर सवाल
दयालबाग नगर पंचायत की अध्यक्ष गुरुप्यारी मेहरा का मीडिया से कहना है कि सीवर लाइन डालते समय गुणवत्ता अच्छी नहीं रखी गई है, इसके कारण दयालबाग में कई जगह सडक पर गडढे हो गए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।