आगरालीक्स ..Pragraj News : ..महाकुंभ में आज सुबह से भीड़ बढ़ने लगी है। वीकएंड पर कल से और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। आठ से 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ( Pragraj News : Devotees crowd increases in Mahakumbh from today)
महाकुंभ में गुरुवार को 39 वें दिन सुबह से ही भीड़ बढ़ने लगी है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के लिए पहुंच रहे हैं। वाहनों की पार्किंग के बाद श्रद्धालुओं को पैदल पैदल संगम तक जाना पड़ रहा है। भीड़ लगातार बढ़ रही है।
57 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान
गुरुवार को भी महाकुंभ में भीड़ बढ़ने लगी है, शुक्रवार से भीड़ बढ़ेगी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।