प्रयागराजलीक्स …Pragraj News : महाकुंभ में वसंत पंचमी कल के अमृत स्नान के लिए तीन दिन से बाहर के वाहनों की नो एंट्री की गई है। अखाड़ों का भी अंतिम स्नान होगाफ। जानें व्यवस्था में बदलाव और कितने लोग करेंगे स्नान। ( Pragraj News : No Entry for outside Vehicle’s till 4th February in Pragraj)
महाकुंभ में वसंत पंचमी पर तीन फरवरी यानी सोमवार को अमृत स्नान के लिए बाहर से आने वाले वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी, दो से चार फरवरी तक बाहर से आने वाले वाहनों को शहर की सीमा पर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। बस और कारों के लिए अलग अलग पार्किंग बनाई गई हैं। प्रमुख सात मार्ग जिसमें जौनपुर, वाराणसी, लखनऊ, रीवा, मिर्जापुर, कानपुर और प्रतापगढ़ अयोध्या मार्ग को शामिल किया गया है।
शटल बस, ई रिक्शा और पैदल पास के घाट तक पहुंचेंगे
शहर की बाहर की सीमा पर वाहनों को रोका जाएगा। पार्किंग से शटल बस, ई रिक्शा से पास के घाट तक लोग जा सकेंगे और वहां स्नान करने के बाद वापस लौट जाएंगे। इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन
रविवार से ही महाकुूंभ में स्नान के लिए लोग पहुंचने लगे हैं, इसे देखते हुए 10 से 15 किलोमीटर के महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। पैदल ही लोग जाएंगे और वन वे व्यवस्था की गई है। स्नान करने के बाद लोगों को लौटा दिया जाएगा, ज्यादा देर तक घाट पर लोग नहीं रह सकेंगे।