प्रयागराजलीक्स ….वीडियो न्यूज, माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुबह 6.30 बजे तक 73 लाख ने लगाई डुबकी। 10 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे श्रद्धालु, वार रूम से मॉनिटरिंग कर रहे सीएम योगी। ( Pragraj News Video: 73 Lakh devotees take holy dip till 6.30 AM on Magh Purnima in Mahakumbh, CM Yogi monitoring from war room #pragraj)
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है, सुबह चार बजे से स्नान शुरू हो गया और पहले ढ़ाई घंटे में 73 लाख लोग कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है, जिससे संगम सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का दबाव ना बढ़े।
नो व्हीकल जोन, 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे श्रद्धालु
महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, प्रयागराज के चारों तरफ बाहर से आ रहे वाहनों की पार्किंग हैं। वहां से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए शटल बस लगाई गई हैं लेकिन उनकी संख्या कम है। ऐसे में घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 10 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है।
शाम 7.22 बजे तक स्नान का मुहूर्त, लौटने लगेंगे 10 लाख कल्पवासी
महाकुंभ में स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 बजे तक है, माघ पूर्णिमा पर ही दो करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है। माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ ही मेला क्षेत्र में तंबू लगाकर रह रहे 10 लाख कल्पवासी भी लौटने लगेंगे। अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को हागा।