बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं। आइपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन जिंटा ने उस व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया है, जिनके साथ वह शादी करेंगी। गौरतलब है कि व्यवसायी नेस वाडिया से उनका संबंध पिछले साल ही भारी विवादों के बाद टूट गया था। प्रिटी अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ डेट भी कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने बस इतना बताया कि वह जल्द ही एक अच्छे इंसान से शादी कर लेंगी। प्रिटी ने ने कहा कि किसी दूसरे की तरह मुझे भी घर बसाने की चाहत है। फिलहाल, मैं अपने संबंधों को खुद तक सीमित रखना चाहती हूं। मैं अभी उनका नाम सार्वजनिक कर व्यक्तिगत जिंदगी का प्रचार नहीं करना चाहती। नेस वाडिया मामले में मीडिया के रवैये से दुखी प्रिटी ने बताया कि मीडिया के साथ वह हमेशा ईमानदार रही हैं, लेकिन अब लगता है कि समाचार माध्यम कुछ चीजों को जरूरत से ज्यादा ही प्रचारित-प्रसारित करती है।
Leave a comment