आगरालीक्स…(13 December 2021 Agra News) आगरा में शुरू होने लगी क्रिसमस की तैयारियां. होटल्स, रेस्टोरेंट्स और कैफेस में होने लगा डेकोरेशन. इस बार मिलेंगे स्पेशल पैकेजेस भी….
रेस्टोरेंट्स, कैफेस में आकर्षक डेकोरेशन
क्रिसमस में अभी भले ही 12 दिन का समय शेष हो लेकिन आगरा में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के कैफेस, होटल्स और रेस्टोरेंट्स में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. कई जगह रेड एंड व्हाइट थीम की सजावट की जा रही है तो कई जगह क्रिसमस ट्री को ध्यान में रखते हुए आकर्षक डेकोरेशन किया जा रहा है. क्रिसमस पर स्पेशल पार्टीज भी आर्गनाइज की जाएंगी साथ ही कस्टमर्स को कॉम्बो पैक्स के साथ स्पेशल पैकेज भी आफर किए जाएंगे. इसके अलावा फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आने पर कई छूट भी दी जाएगी. हालांकि अभी रेस्टोरेंटस, कैफे और होटल्स में इस पैकेज को जारी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही पैकेज सामने आएंगे.
कई तरह की होंगी पार्टियां
25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व मनाया जाएगा. महानगर में क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, रंग-बिरंगी लाइटें, क्रिसमस स्टार, स्टीकर, पाइन ट्री, स्टाकिंग गिफ्ट, बोल, झालरों की दुकानें सजनी लगी हैं. क्रिसमस को लेकर लोगों ने खरीदार भी शुरू कर दी है. बाजार में 100 रुपये लेकर एक हजार रुपये तक की सांता क्लॉज की ड्रेस है. इनके अलावा स्टार, बेल, बोल, रंग-बिरंगी लाइटों की कीमत 30 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। क्रिसमस ट्री 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है. लंबाई और सजावट की वजह से क्रिसमस ट्री के अलग दाम है.