Problems being faced by people for vaccination#agranews
आगरालीक्स…(11 June 2021 Agra News) वैक्सीनेशन को लेकर आ रहीं समस्याएं. किसी के पास बिना वैक्सीन लगवाए वैक्सीनेशन का मैसेज आया तो किसी का आधार नंबर पहले से ही है रजिस्टर्ड…जानिए ऐसे में क्या करें.
केस 1
आगरा में एक स्कूल की शिक्षिका भारती का कहना है कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहा. इस पर उन्होंने सरकार की तरफ से जारी किए गए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन किया. आईडी में उन्होंने अपना आधार कार्ड लिंक किया तो उनका आधार कार्ड पहले से ही रजिस्डर्ट किया हुआ था. यही नहीं उन्होंने जब अपने हस्बैंड प्रवीन चाहर का भी वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन करना चाहा तो उनका भी आधार कार्ड पहले से ही रजिस्टर्ड था. शिक्षिका भारती का कहना है कि हमने या हमारे किसी भी रिलेटिव ने वैक्सीनेशन के लिए पहले से कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, लेकिन हमारी आधार आईडी पहले से ही रजिस्टर्ड आ रही है.
केस 2
आगरा के समाजसेवी नरेश पारस का कहना है कि उन्होंने कोविन एप पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन तो करा दिया लेकिन वैक्सीन लगवाने से पहले ही उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपका वैक्सीनेशन हो चुका है. नरेश पारस का कहना है कि बिना वैक्सीनेशन किए ही मेरा वैक्सीनेशन कर दिया गया. मैं बड़ा असमंजस में हूं कि आखिर कैसे वैक्सीन लगवाई जाए, क्योंकि वह वैक्सीन लगवाने को गए तो उन्हें बताया गया कि आपके तो वैक्सीन लग चुकी है.
केस 3
इसके अलावा कोरोना का टीका लगवाने के बाद लोगों को संदेश नहीं मिल रहा है. इससे उन्हें स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि दूसरी डोज कब और किस सेंटर पर लगवानी है. इससे लोग परेशान हैं.
क्या कर सकते हैं
अगर आपकी कोई आईडी पहले से ही रजिस्टर्ड बताई जा रही है तो ऐसे में आप अपनी दूसरी आईडी जैसे कि पैन कार्ड या वोटर आईडी से भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं. वहीं अगर आपके पास वैक्सीनेशन का मैसेज आ गया है तो आप दूसरे नंबर से दूसरी आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा भी अगर कोई समस्या आ रही है और उसका समाधान नहीं हो रहा है तो आप आगरा के स्वास्थ्य विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
कोरोना वैक्सीन के लिए आरोग्य सेतु ऐप या कोविन (Cowin App) पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा https://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक पर जाकर भी आप रजिस्टर कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आप मोबाइल नंबर को वैरिफाई करें जिसके लिए आपके पास एक ओटीपी आएगा.
फिर आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी अन्य पहचान पत्र पर दी गई जानकारी वहां सब्मिट करनी होगी.
आपको बता दें कि एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.
कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगी जबकि प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए शुल्क देना होगा.