Property Dealer Haresh Pachauri case : Family members on hunger strike in Agra
आगरालीक्स.. आगरा में प्रोपर्टी डीलर की बीच सडक पर हत्या के बाद परिजन भूख हडताल पर बैठ गए हैं, आरोप है कि पुलिस की हत्यारोपियों से साठगांठ है, इसलिए एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया और पुलिस को पता भी नहीं चला। एसएसपी के हत्यारोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने भूख हड़ताल स्थगित कर दी। लेकिन शनिवार को घर के बाहर धरना दिया।
आगरा में 19 दिसंबर को राजपुर चुंगी में बीच सडक पर प्रापर्टी डीलर हरेश पचौरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नगला कली निवासी विष्णु प्रकाश रावत और भानु प्रताप मुदगल उर्फ बीपी और सुनील रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने विष्णु रावत और सुनील रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीपी और गोली मारने वाले शूटर सचिन कंजा व आकाश फरार थे। शुक्रवार को 25 हजार रुपये इनामी बीपी ने कोर्ट में गुपचुप तरीके से सरेंडर कर दिया। इसकी जानकारी होते ही हरेश पचौरी के परिजन भूख हडताल पर बैठ गए, सोशल मीडिया पर भूख हडताल की फोटो डालने के बाद पुलिस ने संपर्क किया। उन्होंने हत्यारोपितों के खिलाफ जल्द चार्जशीट लगाने और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी से वार्ता के बाद भूख हडताल खत्म कर दी और शनिवार सुबह अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए।