नईदिल्लीलीक्स.. सेना में अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में बवाल। तेलंगाना के सिकंदराबाद में फायरिंग में एक की मौत। जानिये एक नजर में।
तेलंगाना के सिकंदराबाद में फायरिंग, एक मरा
तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन में आग लगाने और पथराव के बाद फायरिंग में एक की मौत, 13 घायल।
बिहार सबसे ज्यादा उपद्रव, 25 जिलों में बवाल
बिहार के पटना समेत 25 जिलों में बवाल। नौ ट्रेनों को फूंका गया। पथराव, फायरिंग और लाठीचार्ज हुए। अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बवाल की वजह से 200 ट्रेनें बाधित, 25 निरस्त
अग्निपथ योजना बवाल के चलते अब तक 200 ट्रेनें बाधित, 25 ट्रेन रद्द और 13 को कम दूरी पर चलाया।
जम्मू-पठानकोट हाईवे बंद कर प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। जम्मू-पठानकोट हाईवे बंद कर प्रदर्शन किया गया।
दिल्ली में मेट्रो के गेट बंद किए
विवाद को देखते हुए दिल्ली में मेट्रो आईटीओ गेट नंबर एक औऱ ढांसा मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक और दो को बंद किया।
बसों पर किया पथराव
वाराणसी में अग्निपथ योजना के विरोध में बसों पर पथराव किया।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर भारी बवाल, बंद किया
आगरा और अलीगढ़ रीजन में अग्निपथ के विरोध में युवाओं द्वारा प्रदर्शन और पथराव किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस वे पर अलीगढ़ के टप्पल और मथुरा के बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया, वाहनों पर पथराव किया। इसे देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
आगरा में ग्वालियर रोड पर पथराव
आगरा में युवा ग्वालियर रोड पर एकत्रित हो गए, यहां जाम लगा दिया। पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा तो पथराव कर दिया। इससे आगरा ग्वालियर रोड पर कई वाहन और पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद युवा रेलवे ट्रैक की तरफ जाने लगे
, पुलिस ने उन्हें रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया।
मथुरा में जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका
मथुरा में युवाओं ने जमकर हंगामा किया, मथुरा में जाम लगा दिया। युवा छाता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। रेलवे ट्रैक पर बैठकर जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया।
आगरा दिल्ली हाईवे पर युवाओं पर लाठी चार्ज
युवाओं ने आगरा दिल्ली हाईवे जाम कर दिया, वाहनों पर पथराव किया। इससे राहगीर घायल हो गए। युवाओं के उत्पात मचाने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, इसके बाद युवक हाईवे से हटे लेकिन आगरा दिल्ली हाईवे पर जगह जगह प्रदर्शन चल रहा है।