कॉलोनी के लोगो ने पकडा बदमाश
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर चार में मोहन सिंह रहते हैं। मंगलवार दोपहर को बदमाश घर में घुस आए, इस पर उन्होंने शोर मचा दिया, कॉलोनी के लोग आ गए। उन्हें देखकर बदमाश भागने लगे, लोगों ने एक बदमाश को पकड लिया। बदमाश का नाम युसूपफ बताया जा रहा है और वह जेल से कुछ दिन पहले छूटा है।
जीआईसी मैदान के पास दबोचा लुटेरा
मंगलवार दोपहर को ठेकेदार आरिफ कैश लेकर अपने साथी के साथ जा रहे थे। जीआईसी मैदान के बाद बाइक सवार लुटेरों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और बैग छीनने की कोशिश की। राहगीरों की मदद से उन्होंने एक को दबोच लिया, पुलिस पूछताछ कर रही है कि बाइक में टक्कर लूट के लिए मारी गई थी, यह एक्सीडेंट हुआ था।
शिक्षिका से लूटी चेन
सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिका अंशु शर्मा अपने घर जा रही थी। जयपुर हाउस के आलोक नगर में बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले पर झपटटा मारकर चेन लूट ली, वे चीखती चिल्लाती रह गई और चेन लूट कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
कमरों में बाहर से लोक लगाकर चोरी
225 ए ब्लाॅक, कमला नगर में में एसके खंडेलवाल परिवार के साथ रहते हैं। वे एसके खंडेलवाल आगरा काॅलेज में प्रोफेसर रहे हैं और बागला पीजी काॅलेज से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हैं।
सोमवार रात को चोर लोहे के जंगले उखाड कर घर में घुस गए, जिन कमरों में उनके परिवारीजन सो रहे थे, उन कमरों को लाॅक कर दिया। एक कमरे में दो अलमारियां रखी हुईं थी। चोर उन कमरों में घुसे और अलमारियों के ताले तोड़ दिये। अलमारियों में से 25 हजार की नकदी के साथ लाखों रुपए की ज्वैलरी चोरी कर ले गये।
Leave a comment