आगरालीक्स… सोमवार 14 फरवरी को इस बार कई सारे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसमें पुष्य नक्षत्र भी है। बाजार में आएगा बूम।

सोमवार को प्रदोष, सोमवार, कर्क का चंद्र, पुष्य नक्षत्र, आयुष्मान-सौभाग्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग और रवियोग के साथ पुष्य नक्षत्र है।
पंडित हृदयरंजन शर्मा ने बताया कि पुष्य को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। यह स्थायित्व देने वाला नक्षत्र है क्योंकि यह शनि और बृहस्पति के आधिपत्य वाला नक्षत्र है। पुष्य नक्षत्र में प्रारंभ किया गया कार्य स्थायी रहता है। अर्थात् उसका कभी क्षरण नहीं होता। इसलिए सोम प्रदोष के दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग कार्य प्रारंभ करने, भूमि, संपत्ति खरीदने, निवेश करने, स्वर्णाभूषण खरीदने के लिए उत्तम है। इस दिन शिवजी का नाम लेकर कोई काम प्रारंभ करेंगे तो उसमें उत्तरोत्तर उन्नति होगी। इस दिन पुष्य नक्षत्र प्रात: 11.53 बजे से प्रारंभ होगा