नईदिल्लीलीक्स… कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 18वीं लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। टी-शर्ट नहीं, कुर्ता पहन सदन में पहुंचे।
पार्टी संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने किया नामित
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई लोकसभा में राहुल को पार्टी संसदीय दल का नेता नामित करते हुए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को इसका पत्र भेज दिया था।
भविष्य की राजनीति के तहत सौपी गई जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव में पिछले दो आम चुनावों के मुकाबले मिली बड़ी कामयाबी के बाद भविष्य की राजनीति के मद्देनजर राहुल का नेता विपक्ष बनने का फैसला कांग्रेस के लिहाज से बेहद अहम है।

सदन में राहुल गांधी कुर्ता-पायजामा पहनकर आए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुने जाने के मौके पर कुर्ता पायजामा पहनकर सदन में आए। इस दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के साथ पीएम मोदी के साथ हाथ भी मिलाया। इससे पहले अधिकतर राहुलगांधी टी-शर्ट पहनकर सदन में आते रहे हैं।