आगरालीक्स …आगरा में चार छात्राओं को प्रेमी युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकडा गया है। चारों प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में मिले हैं। पुलिस ने युवकों को अरेस्ट कर लिया है, छात्राओं के परिजनों को बुलाया गया और उन्हें सौंप दिया गया। इस मामले में होटल के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के एक होटल में सीओ पूछताछ के लिए गए थे। उन्होंने होटल के कमरे खुलवाए तो होश उड गए। एक के बाद एक चार युवक युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले। युवतियां कॉलेज की छात्राएं थी और युवकों को ब्वॉयज फ्रेंड बता रही थी। पुलिस होटल संचालक के साथ ही युवक और युवतियों को पकडकर थाना सिकंदरा ले आए।
परिजनों को बुलाया गया
छात्राओं से उनके परिजनों का नंबर लेकर फोन किया, उन्हें बुलाकर छात्राओं को सौंप दिया गया। वहीं, युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
23 नवंबर को स्पा सेंटर से पकडे गए थे 15 युवक युवती
इससे पहले ताजगंज क्षेत्र के स्पा सेंटर से पुलिस ने छापा मारकर नौ युवक और छह युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकडा था। स्पा सेंटर में 1500 से 2000 रुपये में युवतियां उपलब्ध कराई जाती थी, पुलिस ने युवकों को जेल भेज दिया था और युवतियों को नारी संरक्षण ग्रह भेजा गया था ।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment