आगरालीक्स…(23 December 2021 Agra News) आगरा में नये साल से पहले बारिश का अलर्ट. इस दिन हो सकती है दिन में एक से दो बार बारिश. सर्दी बढ़ेगी. जानिए आने वाले दिनों में आगरा का कैसा रहेगा मौसम
27 दिसंबर को बारिश की संभावना
आगरा में दो दिन से दिन में तेज धूप निकल रही थी जिसके कारण लोगों को गलनभरी सर्दी से राहत मिली है लेकिन गुरुवार को दिन में छाए बादलों ने आने वाले दिनों में बारिश के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाली 27 दिसंबर को आगरा में बारिश की संभावना है. 27 दिसंबर को दिन में एक से दो बार बारिश हो सकती है. इससे सर्दी में इजाफा हो सकता है. 26 दिसंबर को भी बादल छा सकते हैं. उधर पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण आगरा में शाम होने के बाद और सुबह के समय गलन बनी हुई है. दोपहर को धूप निकलने से राहत मिल रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि नये साल से पहले एक बार फिर दिन में भी सर्दी बढ़ सकती है.
गुरुवार को इतना रहा तापमान
आगरा में गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री कम बना हुआ है.
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Agra weather
- AGra weather forecast
- Agra weather update
- current weather in Agra
- Rain alert on this day before the new year in Agra....#agranews
- Rain chance in Agra
- Rain in Agra
- Weather update in agra