आगरालीक्स…. आगरा में कल रात से बारिश हो रही है, स्कूल से रेनी डे का मैसेज आने के इंतजार में छात्र और उनके परिजन। ( Rain continue in Agra, Student waiting for rainy day massage from School)
आगरा में बुधवार रात सात बजे से बारिश शुरू हो गई, रात 1 बजे तक तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी होने लगी है। गुरुवार सुबह से बूंदाबांदी हो रही है, ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे और उनके परिजन परेशान हैं। स्कूल की तरफ से सुबह छह बजे तक रेनी डे का मैसेज नहीं आया है। स्कूल बस भी आने लगी हैं, परिजन भी असमंजस में हैं कि बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं। ( Agra News ) ( Agra Schools News )
बारिश से जलभराव, स्कूलों के मैदान में भी भरा पानी
बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया है। स्कूल के मैदान और परिसर में भी कई जगह पानी भरा हुआ है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परिजन परेशान हैं। स्कूल में भी फोन कर जानकारी ले रहे हैं। वैन और बस चालकों से भी स्कूल की तरफ से रेनी डे के मैसेज के बारे में पूछ रहे हैं। ( Agra School Holiday News ) ( Agra Weather News )