आगरालीक्स …नए वर्ष के पहले दिन रेनबो हॉस्पीटल की ओर से शहरवासियों को एक अनूठा उपहार मिला है। भीड़ वाले क्षेत्र और संकरी बस्तियों में इमरजेंसी या एक्सीडेंट की स्थिति में हॉस्पीटल की ओर से निशुल्क एम्बुलेंस लॉंच की गई है, जिसे हॉस्पीटल का नर्सिंग स्टॉफ हेंडल करेगा।
नए वर्ष के पहले दिन स्मृति संस्था द्वारा आयोजित रैली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के दौरान बाइक एम्बूलेंस का उद्घाटन गुरुद्वारा (गुरु का ताल पर) संत बाबा प्रीतम सिंह ने किया। रेनबो हॉस्पीटल के चेयरमैन डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि बाइस एम्बूलेंस की सुविधा निशुल्क है। इसमें फर्स्ट एड व इमरजेंसी के दौरान प्रयोग की जाने वाली सभी आवश्यक दवाएं मौजूद रहेंगी। इसका हेल्प लाइन नम्बर है-8191022444, जिस पर कॉल कर सुविधा प्राप्त की जा सकती है। डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि यदि सही समय पर दुर्घटना या किसी इमरजेंसी वाले मरीज को प्राथमिक उपचार मिल जाए, तो उसके बचने की सम्भावना 50 फीसदी बढ़ जाती है। लेकिन शहर में ऐसे कई स्थान है, जहां एम्बूलेंस नहीं पहुंच पाती या फिर ट्रैपिक के कारण देरी हो जाती है। ऐसे स्थानों और परिस्थिति में बाइस एम्बुलेंस काफी मददगार होगी। प्रयास सफल होने पर भविष्य में और भी बाइक एम्बुलेंस लॉंच की जाएंगी।
Leave a comment