Raksha Bandhan 2024: Know the auspicious time to tie Rakhi from astrologer Ashima Sharma
आगरालीक्स…रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग. आगरा की ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा से जानें भद्राकाल और राखी बांधने का सबसे शुभ समय
भाई बहन के अमिट प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन. पंचांग के अनुसार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को राखी का पर्व मनाया जाता है. इसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, जिसे रक्षासूत्र कहा जाता है. बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. आगरा की ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा से जानें इस दिन के शुभ् योग, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्राकाल का समय.
ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा के अनुसार पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर तीन मिनट से शुरू हो रही है जो कि रात 11 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि को आधार मानते हुए रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर भद्रा लग रही है जो कि दोपहर एक बजकर 31 मिनट तक रहेगी. इसका निवास पाताल में है. धर्मशास्त्र के अनुसार 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट के बाद ही रक्षाबंधन का शुभ समय शुरू होगा. यानी भद्राकाल के बाद ही बहनें अपने भाई के हाथ पर राखी बांधे.
बन रहे शुभ योग
ज्योतिषाचार्य आशिमा शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन पर इस बार रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. इस दिन सूर्य देव भी अपनी स्वराशि में संचरण कर रहे हैं. साथ ही कर्मफल दाता शनि देव भी शश राजयोग बनाकर विराजमान हैं. इसके साथ ही बुध और शुक्र भी इस राशि में होंगे जिससे बुधादित्य और शुक्रादित्य राजयोग भी बन रहा है.