Ram Bhajan Sandhya held in Agra regarding the consecration of Shri Ram Lalla’s life in Ayodhya…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हुई श्रीराम भजन संध्या. अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर भजनों से बांधा समां…
अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भक्ति संगीत धारा ग्रुप द्वारा एक अलौकिक रामभजन संध्या का आयोजन कुबेरपुर स्थित फार्म में किया गया। ग्रुप के संस्थापक संगीता अग्रवाल और राजेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत इस भजन संध्या में कई कलाकारों ने अपने भजनों से वातावरण भक्तिमय कर दिया जिनमें विनीता अग्रवाल,अंजू अग्रवाल , पलक, सिध्यांश, राहुल बंसल , अलका अग्रवाल, पूजा कालरा आदि उल्लेखनीय रहे। संगीता अग्रवाल और ललिता करमचंदानी के भक्तिमयी भजनों पर सभी ने झूम कर नृत्य किया।
जय श्री राम के उद्घोष के साथ साथ भक्त गण में ऊर्जा का संचार होता रहा। बीच बीच में अयोध्या में निर्मित राम मंदिर के बारे में प्रश्नोत्तर भी किए गए। कई गणमान्य नागरिक ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।जिनमे प्रमुख रहे अप्सा से डा सुशील गुप्ता, निर्मल अग्रवाल, डा अनिल उपाध्याय, नोनिता खुराना,रजनी सिंह, ऋतु गोयल श्रुति सिंहा,रीता जिंदल, प्रीति गुप्ता,नूतन अग्रवाल,कीर्ति,पूनम वार्ष्णेय, राजकिशोर ,ममता मित्तल,अजय अग्रवाल, गरिमा मंगल,मोनिका।