Ramadan moon sighted in Agra, first Roja of ramadan on friday
आगरालीक्स…आगरा में हुआ रमजान के चांद का दीदार. पहला रोजा कल…
आगरा में आज रमजान के चांद का दीदार हो गया है और इसी के साथ ही तरावीह भी शुरू हो गई है. शुक्रवार को जुमे पर पहला रोजा है. रमजान का चांद दिखने के साथ ही आगरा में मुबारकों का दौर भी शुरू हो गया है. रमजान में इस बार पांच जुमा होंगे. पहले रोजे की शुरुआत ही जुमा से हो रही है तो वहीं दूसरा 31 मार्च, तीसरा जुमा 7 मार्च, चौथा जुमा 14 अप्रैल और आखिरी जुमा 21 अप्रैल को होगा. रमजान की चांद से लेकर ईद की चांद तक पढ़ी जाती है तरावीह की नमाज. तरावीह नमाज ईशा की नमाज के बाद होती है और इसमें 20 रकात नमाजें हैं.
रमजान महीने का उद्देश्य आध्यात्मिक भक्ति को बढ़ाना और अल्लाह से जुड़ना होता है. मान्यता है कि रमजान के दिनों में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने का फल अन्य दिनों के मुकाबले 70 गुना अधिक मिलता है. रोजा शुरू करने से पहले सहरी की जाती है और रोजा खोलने के लिए इफ्तार किया जाता हे.