आगरालीक्स …Agra News : आगरा की ऐतिहासिक रामबारात में झांकियां दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएंगी। 121 झांकियां और 110 फुट की तिरंगा यात्रा। कड़े सुरक्षा के इंतजाम।
आगरा की ऐतिहासिक रामबारात शनिवार आज 28 सितंबर को निकलेगी। श्री रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल का कहना है कि दोपहर दो बजे से रामबारात के तहत झांकी निकलना शुरू हो जाएगी।
शाम को पांच बजे स्वरूपों की आरती वहीं, श्री मनकामेश्वर मंदिर स्थित बारहदरी पर चार से पांच बजे तक स्वरूपों की आरती की जाएगी और स्वरूप की झांकी निकलेगी।
15 रोड शो और दो अखाड़े
रामबारात में 121 झांकियां, 110 फीट की तिरंगा यात्रा के साथ ही 15 रोड शो और दो अखाड़े करतब दिखाएंगे।