आगरालीक्स…15 जून 2024 का राशिफल. कारोबार, परिवार और नौकरी में इन राशियों के लिए बेहतर होगा दिन
मेष — वाणी में सौम्यता रहेगी लेकिन संयम भी रहें. कारोबार का विस्तार हो सकता है. परिवार का साथ मिलेगा. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं. अफसरों का सहयोग मिलेगा.
वृष — मन में शांति एवं प्रसन्नता रहेगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मित्रों का सहयोग मिलेगा लेकिन खर्च बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र से कुछ सुखद समाचार मिल सकता है.
मिथुन —कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. वाणी में मधुरता रहेगी लेकिन व्यर्थ के झगड़े एवं वाद विवाद से बचें. परिश्रम अधिक रहेगा और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
कर्क — आशा निराशा के भाव मन में हो सकते हैं. कारोबार का ध्यान रखें. क्रोध एवं आवेश से बचें. पिता का सानिध्य मिलेगा लेकिन माता को स्वास्थ्य विकार रह सकता है. कारोबार में कुछ कठिनाइयों आ सकती हैं.
सिंह — आत्मविश्वास रहेगा लेकिन आत्मसंयत रहें. नौकरी के लिए इंटरव्यू आदि के सुखद परिणाम मिल सकते हैं. कारोबार में परिरम रहेगा और पारिवारिक समस्याओं पर ध्यान दें. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है.
कन्या — पठन पाठन में रुचि रहेगी. नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशसस्त होंगे. आय में वृद्धि होगी लेकिर रहन सहन में कष्टमय हो सकता है. आय की स्थिति में सुधार होगा. मन में निराशा एवं असंतोष के भाव रहेंगे.
तुला — मन परेशान हो सकता है. खर्च बढ़ सकते हैं और पिता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मित्रों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य से चिंतित हो सकते हैं. भाइयों का सहयोग मिलेगा. धन की प्राप्ति हो सकती है.
वृश्चिक — मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है. नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं और आय भी बढ़ेगी. भावनाओं को वश में रखें. परिवार से दूर जा सकते हैं. धर्म कर्म में रुचि बढ़ सकते हैं.
धुन — आत्मविश्वास भरपूर रहेगा लकिन अतिउत्साही होने से बचें. संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. माता पिता का साथ मिलेगा. भाग दौड़ अधिक रहेगी. वाणी में मधुरता का प्रभाव रहेगा. संचित धन में कमी आ सकती है. यात्रा के योग हैं.
मकर — मानसिक शांति रहेगी लेकिन बातचीत में संयम रखें. धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है. कला या संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. प्रसन्नता के भाव रहेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं.
कुंभ — क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें. रहन सहन कष्टमय हो सकता है. पिता का साथ मिलेगा और घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आत्मविश्वास रहेगा लेकिन मन अशांत रहेगा. कला एवं संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है.
मीन — शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में मान सम्मान की प्राप्ति होगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा. धैर्यशीलता में कमी आएगी और संतान को कष्ट हो सकता है.