Tuesday , 4 February 2025
Home अध्यात्म Rashifal 22 May 2024: It can be a good day for people of these zodiac signs in business
अध्यात्म

Rashifal 22 May 2024: It can be a good day for people of these zodiac signs in business

आगरालीक्स…22 मई 2024 का राशिफल. बिजनेस में इन राशि वालों के लिए अच्छा दिन हो सकता है.

मेष : जल्दबाजी में धन हानि हो सकती है. आफिस में आत्मविश्वास को मजबूत रखें. दांपत्य जीवन को भी थोड़ा समय दें. ज्यादा वर्कलोड से ािकान होगी और इसका ध्यान रखें. पैसों के लेनदेन में ज्यादा सतर्क रहें.

वृषभ : कोई कारोबारी डील धन लाभ कराएगी. आफिस में अधूरे कार्यों को जल्दी ही निपटाएं. वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है. किसी अनजान से गुप्त बातें शेयर न करें.

मिथुन : साझेदार के साथ अनबन से नुकसान होगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. परिवार के साथ घूमने का प्लान बनेगा. ज्यादा गुस्सा तबियत बिगाड़ सकती है. किसी से व्यर्थ का वाद—विवाद न करें.

कर्क : कारोबार में वृद्धि होगी. बचत भी होगी. नई नौकरी के लिए कॉल आ सकती है. आपका व्यवहार रिश्तों में सुधार लाएगा. खानपान पर ध्यान दें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. किसी के साथ धोखाधड़ी न करें.

सिंह : रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. आफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. नकारात्म्कता सेहत बिगाड़ सकती है. दस्तावेजों को पढ़कर ही साइन करें.

कन्या : निवेश के लिए दिन शुभ होगा धन लाभ भी होगा. आफिस में अपने काम दूसरों पर न थोपें. परिवार में अनबन हो सकती है. बाहर का खाना न खाएं वरना सेहत बिगड़ सकती है. व्यर्थ में किसी पर गुस्सा न करें.

तुला : प्रॉपर्टी डील धन लाभ कराएगी. आफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. घन में मेहमान आ सकते हैं. सिर का दर्द आपको परेशान कर सकता है. बड़े बुजुर्गों का अपमान न करें.

वृश्चिक : व्यर्थ का खर्च मुसीबत में डालेगा. नौकरी में बदलाव के लिए समय शुभ है. बच्चों से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आंख से जुड़ी कोई समस्या हो सकती हे. किसी लंबी यात्रा पर जाने से बचें.

धनु : किसी पुराने निवेश से धन लाभ होगा. आफिस में अधिकारियों से विवाद हो सकता है. पिता से मतभेद खत्म होंगे. कोई पुरानी चोट​ फिर से परेशान कर सकती है. गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें.

मकर : नई योजना में निवेश करें. धन हानि का योग बन रहा है. नौकरी में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. परिवार में मान—सम्मान बढ़ेगा. ज्यादा भागदौड़ स्वास्थ्य बिगाड़ सकती है.

कुंभ : किसी की सलाह आज धन लाभ कराएगी. आफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. बच्चों के साथ घूमने का प्लान बनेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा योग और प्राणायाम करें. किसी को अपनी गाड़ी चलाने न दें.

मीन : नए कारोबार से आमदनी बढ़ेगी. आफिस में दिन सामान्य रहेगा. परिवार में खुशनुमा माहौल् रहेगा. मन शांत रखें, सेहत भी अच्छी रहेगी. आलस न करें.

Related Articles

अध्यात्म

Basant Panchami 2025: Know the right time for Basant Panchami Tithi.

आगरालीक्स…बसंत पंचमी 2 फरवरी की या 3 फरवरी की..जानें पंचमी तिथि लगने...

अध्यात्म

Sakat Chaturthi 2025: Women observe fast for the success of their son

आगरालीक्स…सकट चतुर्थी 17 जनवरी को. सुबह 4 बजे से लग जाएगी चतुर्थी...

अध्यात्म

Sakat means Sankashti Chaturthi on 17th January. Lord Ganesha is worshipped. Know its importance

आगरालीक्स… सकट यानी संकष्टी चतुर्थी 17 जनवरी को. भगवान गणेश की होती...

अध्यात्म

Makar Sankranti 2025: According to all the zodiac signs, know which thing donating…#agranews

आगरालीक्स…मकर संक्रांति पर सभी राशियों के अनुसार जानें सूर्यदेव की पूजा कर...