Ravan’s stutue damaged due to heavy rain in Kanpur…#upnews
आगरालीक्स…रावण जलने से पहले गल गया…कानपुर में भारी बारिश के चलते रावण का पुतला भीगा…देखें फोटोज
यूपी के कई शहरों में आज बारिश हो रही है. कानपुर में तो सुबह से तेज बारिश हो रही है, ऐसे में यहां सबसे बड़ी समस्या आज कुछ दिखाई दे रही है तो वो है कि रावण का दहन कैसे होगा, क्योंकि बारिश के कारण रावण का पुतला बुरी तरह से भीग गया है और यह क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी बारिश से बुरा हाल हो गया है. ऐसे में इनके दहन में परेशानी हो सकती है.
कानपुर में सुबह से तेज बारिश हो रही है. शहर में करीब 200 जगह रावण के पुतल पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुराना रामलीला परेड में स्थित रावण का पुतला कई जगह से बारिश के कारण टूट गया है. लगातार हो रही बारिश से गोविंद नगर रामलीला मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले भी बारिश में क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके अलावा मेले की सारी तैयारियां भी जलभराव के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं.