आगरालीक्स…(13 December 2021 Agra News) आगरा में इस सहालग में हुई रिकॉर्ड शादियां. एक दिन में आए तीन से चार इनविटेशन…आज आखिरी सहालग…जानिए नये साल में कब से शुरू हो रहे सहालग….
एक दिन में तीन से चार इनविटेशन
देवोत्थान एकादशी से शुरू हुए सहालग में इस बार आगरा में रिकॉर्ड शादियां हुई हैं. शादियां भी इतनी कि एक ही दिन में लोगों के पाएस शादी के तीन से चार इनविटेशन थे. इसका कारण कोरोनाकाल में कम हुई शादियां बताया गया है. बता दें कि पिछले साल कोरोना की पहली लहर और इस साल अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई लोगों ने अपनी शादियां पोस्टपोन तक कर दी थीं. लेकिन धीरे—धीरे कोरोना पर काबू पाता गया और लोगों को राहतें मिलना शुरू हो गईं. यही कारण है कि दिवाली के बाद शुरू हुए सहालग में इस बार रिकॉर्ड शादियां हुईं.
आज साल का आखिरी सहालग
इस साल का आखिरी सहालग आज यानी 13 दिसंबर को है. इसके बाद एक माह के लिए मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे. दरअसल, हिंदू धर्म के अनुसार 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. खरमास को ‘मलमास’ भी कहा गया है. कहते हैं, खरमास में सारे मांगलिक और धार्मिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं. ऐसे में खरमास समाप्त होने तक भगवान शिव की आराधना लोगों के लिए फलदायक होती है. खरमास का यह समय एक माह तक रहेगा.
15 जनवरी से शुरू हो रहे मुहूर्त
लोगों को शादियों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अगले साल जनवरी माह की 15 तारीख से फिर से सहालग शुरू हो जाएंगे. जनवरी के बाद फरवरी, अप्रैल और मई में भी कई सहालग हैं.
अगले साल किस माह कितने मुहूर्त –
जनवरी : 15, 20, 25, 27 व 30 जनवरी।
फरवरी : चार, छह, नौ, 11, 16, 17
मार्च : मीन की संक्रांति और गुरु अस्त के कारण विवाह नहीं
अप्रैल : 15, 17, 19, 23, 27, 28
मई : दो ,चार, नौ, 20, 24, 26, 31