आगरा के न्यू आगरा स्थित सुरेश नगर की कोठी नंबर एक में सेना से कैप्टन के पद से रिटायर होने के बाद बीएसएफ में डीआईजी रहे अब्दुल कादिल (77) अकेले रह रहे थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और दोनों बेट बाहर रहते थे, उनकी पत्नी की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उनके घर में एक नौकरानी थी, वह शाम को काम करने पहुंची तो उनका शव किचिन के पास पडा हुआ था। उनकी सापफी से गला घोंटकर हत्यार की गई, चीख न निकल सके, इसके लिए मुंह में कपडा ठूस दिया था।
बेटे की शादी को निकाला था कैश
अब्दुल कादिल के बेटे की शादी होने जा रही है। शुक्रवार को उन्होंने बैंक से दो लाख रुपये कैश निकाला था। दोपहर में नौकरानी काम करने के बाद चली गई। इसके बाद वे घर में अकेले थे और उनकी हत्या कर दी गई।
बदमाशों से किया संघर्ष
उनका शव किचिन के पास पडा मिला, घर का सामान अस्त व्यस्त था। पुलिस का कहना है कि उन्होंने संघर्ष किया, लेकिन बदमाशों ने उनका गला घोंट दिया।
Leave a comment