आगरालीक्स…रिटायर्ड बैंक मैनेजर तीन महीने से सड़कों पर भीख मांग रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो लेने आ गए परिजन….पढ़ें पूरी खबर
ये सोशल मीडिया की ही ताकत है कि तीन साल से बस स्टैंड पर भीख मांग रहे एक व्यक्ति् को उसका परिवार फिर से मिल गया. भीख मांगने वाला ये व्यक्ति कोई विक्षिप्त नहीं था बल्कि रिटायर्ड बैंक प्रबंधक है. बस कमी इतनी है कि दिमागी हालत ठीक नहीं है. इनका नाम है दीनू भाई पटेल. 70 वर्षीय दीनू भाई पटेल तीन माह पहले परिवार से अलग होकर एटा बस स्टैंड पर पहुंच गए. यहां भीख मांगते और रात को बस स्टैंड पर ही सो जाते. रोडवेज बस स्टैंड पर इन्हें विक्षिप्त अवस्था में देखा जा रहा था. एक टीवी चैनल ने दो दिन पहले इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इस वीडियो के जरिए पुलिस ने इनके परिजनों को तलाशा और परिजन भी एटा पहुंच गए. अपने परिजनों को देखा तो दीनू भाई पटेल ने भी पहचान लिया. थोड़ा मुस्कुराए और फिर गले लग गए. गुजरात पुलिस और इनके परिजन इन्हें अपने साथ ले गए.
दीनू भाई पटेल गुजरात के जनपद नवसारी के गांव रानीबेर के रहने वाले हैं. इनके परिजनेां के अनुसार दीनू भाई पटेल बैंक प्रबंधक रह चुके हैं और अब रिटायर्ड हैं. इनकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब है. तीन महीने पहले वे यहां एटा कैसे पहुंचे, ये खुद दीनू भाई नहीं बता पा रहे हैं लेकिन यहां वे तीन महीने से भीख मांग रहे थे. इनका जब वीडियो वायरल हुआ तो इनसे पूछा गया कि ये कहां के रहने वाले हैं. टूटी फूटी हिंदी में अपना पता बता दिया. वीडियो वायरल होने पर एसडीएम शिव कुमार ने इसकी जांच करने को कहा और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गुजरात के जनपद नवसारी के थाना रानीबेर पुलिस से संपर्क किया तो वहां दीनू भाई पटेल की गुमशुदगी दर्ज थी. नाम और पता तस्दीक होने पर परिजन यहां पहुंच गए और इन्हें अपने साथ ले गए.