आगरालीक्स…आईपीएल में अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने कर दिया कमाल. आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर केकेआर को दिलाई जीत. पिता गैस वेंडर, खुद ने कोचिंग में पोंछा लगाने का किया है काम…
अलीगढ़ के रिंकू सिंह ने आज वो कमाल कर दिया जो कि बहुत कम ही क्रिकेटर कर पाते हैं. आईपीएल में आज खेले गए कोलकाता और गुजरात के बीच मैच में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई. रिंकू लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज और राइट हैंडर आफ ब्रेक बॉलर हैं. 12 अक्टूबर 1997 को रिंकू का जन्म यूपी के अलीगढ़ में हुआ था. रिंकू सिंह बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पिता एलपीजी गैस सिलेंडर के डिलीवरी मैन थे जिनका नाम खानचंद्र सिंह है. रिंकू की मां बीना देवी हाउस वाइफ हैं.
अलीगढ़ में एक गैस वेंडर के पांच बेटों में एक रिंकू सिंह को स्कूली दिनों से ही क्रिकेट खेलने में मजा आने लगा था, लेकिन हालात अलग थे. कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट पर मौजूद उनके एक वीडियो के मुताबिक़, “पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि वह खेल में समय बर्बाद करें. तो बहुत पिटाई भी हो जाती थी. वे डंडा लेकर इंतज़ार करते थे कि कब आता है घर. लेकिन भाइयों ने साथ दिया और हर मौक़े पर क्रिकेट खेलता था. बॉल ख़रीदने तक के पैसे नहीं होते थे, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने मदद भी की.”
आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण काम की तलाश में रिंकू सिंह को काम मिला. उन्होंने बताया है कि “मुझे पोछा लगाने की जॉब मिली. एक कोचिंग सेंटर में मुझे पोंछा लगाना था. लेकिन मैं नहीं कर पाया. नौकरी छोड़ दी. अच्छा नहीं लगा था. पढ़ाई भी मेरे साथ नहीं थी. मुझे तभी लगा कि क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहिए. मुझे लगा कि क्रिकेट ही मुझे आगे ले जा सकता है, मेरे पास कोई दूसरा विकल्प ही नहीं था.”
रिंकू सिंह का क्रिकेट कॅरियर
रिंकू सिंह ने 16 साल की उम्र में 5 मार्च 2014 को यूपी के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. उन्होंने 87 गेंदों में 83 रन बनाए. सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 31 मार्च 2014 को अपना टी20 डेब्यू विदर्भ के खिलाफ किया जहां उन्होंने 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी थी. कुलदीप यादव और जितेश शर्मा ने भी इसी मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था. रिंकू सिंह अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिताओं में यूपी का और अंडर 19 लेवल पर सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रणजी ट्रॉफी 2016—17 में रिंकू सिंह ने 5 नवंबर 2016 को उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था.
आज के मैच में विनिंग नॉक लगाकर आए रिंकू सिंह को प्लेयर आफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर में 29 रन का टारगेट था. पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया जिसके बाद उमेश यादव ने रिंकू सिंह को उनका नैसर्गिक गेम खेलने की सलाह दी जिसके बाद उन्होंने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर यह कमाल कर दिया.