Agra News: Two bookies Karan-Arjun arrested for betting in IPL in Agra…#agranews
आगरालीक्स…(Video) आगरा में पकड़े गए करन—अर्जुन. आईपीएल सट्टे की गद्दी चलाते हुए पकड़े गए. मोबाइल पर कर रहे थे डील. दो दिन में 10 पकड़े गए…जानिए कहां के रहने वाले हैं ये सट्टेबाज
आगरा में सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. हर दिन पुलिस द्वारा सट्टेबाजों को अरस्ट किया जा रहा है. इनमें सबसे अधिक वो हैं जो कि आईपीएल में सट्टा खेल रहे हैं और गद्दी चला रहे हैं. मोबाइल के जरिए ये लोग डील करते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. रविवार को भी थाना ताजगंज और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम बरौली अहीर के एक घर में आईपीएल सट्टे की गद्दी चला रहे दो आरोपियों करन यादव और अर्जुन यादव को अरेस्ट किया गया है.

एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि दोनों अपराधी मोबाइल के जरिए लोगों से डील करते थे और जो भी पैसे का लेनदेन होता था वह आनलाइन तरीके से ही किया जाता था. पकड़े गए दोनों आरोपियों करन और अर्जुन के खातों की भी जांच की जा रही है और इनके मोबाइलों में जिन लोगों के पैसे गए हैं और आए हैं उनको भी पता किया जा रहा है. एसीपी सदर ने बताया कि पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं जांच करने के बाद सभी को पकड़ा जाएगा. करन अर्जुन के पास से 11 मोबाइल, एक लैपटॉप और करीब 650 रुपये कैश बरामद हुए हैं. इससे पहले शनिवार को भी आगरा पुलिस और एसओजी की टीम ने थाना न्यू आगरा, थाना कमला नगर और थाना सिकंदरा क्षेत्र से करीब 8 सट्टेबाजों को अरेस्ट कर जेल भेजा था.