आगरालीक्स…आगरा में भीषण रोड एक्सीडेंट. बाइक सवार ससुर—बहू की मौत. एक घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस. तड़प—तड़प कर गर्भवती बहू ने तोड़ा दम. आक्रोशित लोगों का हंगामा
आगरा के खेरागढ़ कागारौल रोड पर आज भीषण रोड एक्सीडेंट में ससुर व बहू की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बाइक से जा रहे थे. हादसे के बाद मौके पर लोग पहुंचे. सूचना पर परिजन भी आ गए. आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीएम संदीप कुमार और एसीपी भी मौके पर पहुंच गए.
परिजनों का आरोप है हादसे के बाद दोनों ससुर—बहू बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया गया. यहां हालत नाजुक देख हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया लेकिन अस्पताल में एंबुलेंस न होने पर उन्हें हायर सेंटर में पहुंचाने में देरी हो गई. जब तक कोई निजी वाहन लाते तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतक ससुर का नाम कप्तान सिंह है जबकि बहू का नाम रीना है. रीना गर्भवती थी. करीब सवा घंटे तक एंबुलेंस ने मिलने स ग्रामीणों ने सीएचसी में तोड़फोड़ कर डाली.