Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Businessman kidnapped and demanded ransom of Rs 50 lakh, police freed him, one arrested…#agranews
आगरालीक्स..आगरा आए कारोबारी का किडनैप. बीहड़ में बंधकर बनाकर 50 लाख मांगे…चौंक जाएंगे इस बड़ी वारदात को जानकर—कैसे फंसाया कारोबारी को…
आगरा आए जौनपुर के कारोबारी का अपहरण कर उसे बीहड़ में बंधक बनाकर रखा गया. उसके छुड़ाने की एवज में पार्टनर से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. लेकिन पुलिस ने अपनी समझदारी और तुरंत एक्शन के कारण न सिर्फ कारोबारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया बल्कि एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. दो बदमाश अभी फरार हैं.
जौनपुर के बदलापुर में राम आसरे रहते है. राम आसरे की बर्फ बनाने की फैक्ट्री है. उनकी एक मशीन खराब थी. उनकी पहचान आगरा के पिनाहट के गुरावली गांव में रहने वाले पप्पू से थी. उन्होंने पप्पू को मशीन खराब होने की जानकारी दी तो पप्पू ने कारोबारी राम आसरे को आगरा मशीन ठीक करने के लिए बुलाया. 15 मार्च को राम आसरे अपने भांजे के साथ थाना रकाबगंज के बिजलीघर चौराहे पर पहुंचे. यहां पप्पू पहले से ही आया था. उसने एक बाइक पर कारोबारी रामआसरे को अपने साथ बिठाया जबकि उसके भांजे को दूसरी बाइक पर और अपने साथ ले गए.
रास्ते में भांजे को बहाने बनाकर छोड़ दिया गया जबकि कारोबारी रामआसरे को अपने साथ किडनैप कर ले गए. उन्होंने कारेाबारी रामआसरे के पार्टनर को फोन किया और 50 लाख रुपये भिजवाने को कहा. अपहरणकर्ताओं ने यह रकम ग्वालियर में पहुंचाने को कहा. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि 21 मार्च को कारेाबारी रामआसरे के भांजे की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की गई लेकिन फिरौती मांगने की जानकारी होने पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाई गईं.
इसके बाद पुलिस सर्विलांस व अन्य माध्यम से कारोबारी की तलाश में जुट गई. पुलिस को पता चला कि रामआसरे गुरावली गांव के बीहड़ में बंधक बना कर रखा गया है. इस पर पुलिस ने दबिश देकर पिनाहट के गुरावली गांव में खेतों में बंधक बने कारोबारी रामआसरे को बंधक मुक्त कराया और मौके से आरोपी पप्पू को अरेस्ट कर लिया. पप्पू के दो साथी फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने पप्पू के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और तमंचा कारतूस बराकर किया है. पप्पू आपराधिक किस्म का व्यक्ति है.