आगरालीक्स…(18 July 2021 News) दुल्हन को विदा कर लौट रहे दूल्हे की कार का दर्दनाक एक्सीडेंट. हादसे में दूल्हा सहित चार लोगों की मौत. दुल्हन की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रविवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया. दुल्हन को विदा कर ला रहे दूल्हे की कार एक पेड़ से अनियंत्रित होकर बुरी तरह से टकरा गई. हादसे में दूल्हा सहित कार में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दुल्हन व अन्य की हालत गंभीर बताई गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नगला भुजपुरा से एक बारात गांव बरी गई थी. रविवार शाम को दूल्हा विजेंद्र शाक्य अपनी दुल्हन लक्ष्मी की विदासई कराकर इनोवा कार से वापस घर लौट रहा था. कार में दूल्हे पक्ष के और भी कई लोग बैठे हुए थे. बताया जाता है कि सिढ़पुरा—गंजडुुंडवारा रोड पर गांव बाजीदपुर के पास अचानक कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे एक जामुन के पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. तेज आवाज के बाद मौके पर लोग पहुंच गए. कार में सभी लोग खून से लथपथ थे. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को निकालने की कोशिश की. लेकिन बाद में जेसीबी मशीन की मदद से कार को सीधा किया गया और बाद में कार का शीशा तोड़ने के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतकों के नाम कल्याण सिंह, प्रवीन और होरीलाल बताए गए हैं. इनमें एक दूल्हे का पिता, दूल्हे का बहनोई और कार चालक है. वहीं नवविवाहित जोड़ा विजेंद्र और लक्ष्मी बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां दूल्हा विजेंद्र की भी मौत हो गई. इनके अलावा गाड़ी में सवार अजय एवं विकास की भी हालत गंभीर है. पुलिस ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसोस जताया है.