Mathura News : Two Devotees died during Radhaashtami celebration in
roadblock in Mathura against anti verdict Jat reservation
जाट आरक्षण का मामला खारिज होने के बाद पिश्चम उत्तर प्रदेश में आंदोलन की स्थिति बनने लगी है। विरोधस्वरूप सम्मेलन, प्रदर्शन, सड़क जाम, रेल रोको आदि का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते मथुरा में विरोध के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे पर राया के पास जाम लगाया। टोल और फेसिलिटी सेंटर पर वाहन रोक दिए। पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात काबू करने में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपीए सरकार के फैसले को पलटकर जाटों को दिया आरक्षण रद कर दिया। त्कालीन सरकार ने अधिसूचना के जरिए जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे से आरक्षण दिया था। ध्यान रहे कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जाट आरक्षण समर्थक नेता खुश नहीं है। उन्होंने मर्यादा में रहते हुए फैसले को अन्यायपूर्ण बताया और पुनरीक्षण दायर करने के अलावा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की हिमायत की है।