![jat](http://agraleaks.com/wp-content/uploads/2015/03/jat-150x150.jpg)
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपीए सरकार के फैसले को पलटकर जाटों को दिया आरक्षण रद कर दिया। त्कालीन सरकार ने अधिसूचना के जरिए जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे से आरक्षण दिया था। ध्यान रहे कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जाट आरक्षण समर्थक नेता खुश नहीं है। उन्होंने मर्यादा में रहते हुए फैसले को अन्यायपूर्ण बताया और पुनरीक्षण दायर करने के अलावा सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की हिमायत की है।
Leave a comment