14 nodal centres for conduct Agra univ exam
विवि की मुख्य परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू हो रही हैं। इनके लिए आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज में नोडल केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में नोडल केंद्र प्रभारियों ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। प्रश्न पत्र चोरी होने की आशंका व्यक्त की गई। इस पर पर विवि प्रशासन ने नोडल सेंटरों की सुरक्षा और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सचल दल गठन करने का फैसला लिया है। बैठक में कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद मुजम्मिल, रजिस्ट्रार केएन सिंह, आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज रावत आदि मौजूद रहे।
नोडल सेंटर और उनसे संबद्ध किए गए कॉलेज
आगरा कॉलेज, आगरा – 55 कॉलेज
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, फतेहाबाद – 25 कॉलेज
सेंट जोंस कॉलेज, आगरा – 38 कॉलेज
बीएसए कॉलेज, मथुरा – 43 कॉलेज
आरसीए कॉलेज, मथुरा – 28 कॉलेज
एमजीबी पीजी कॉलेज, फीरोजाबाद – 47 कॉलेज
पालीवाल डिग्री कॉलेज, शिकोहाबाद – 29 कॉलेज
डीएस कॉलेज, अलीगढ़ – 72 कॉलेज
पीसी बागला डिग्री कॉलेज, हाथरस – 64 कॉलेज
एके कॉलेज, शिकोहाबाद – 19 कॉलेज
नेशनल पीजी कॉलेज, भोगांव – 53 कॉलेज
जेएलएन कॉलेज, एटा – 71 कॉलेज गंजडुडवारा कॉलेज, गंजडुडवारा – 47 कॉलेज
चित्रगुप्त कॉलेज मैनुपरी – 23 कॉलेज
– See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/agra-city-12178359.html#sthash.XGVa1rPg.dpuf