आगरालीक्स...आगरा से रोडवेज बसों का संचालन शुरू। डिपो से अब 40 प्रतिशत बसें बाहर निकलीं। यात्रियों को मिलने लगी राहत।
रोडवेज बसें कर रही हैं गंतव्य को प्रस्थान

आगरा के आईएसबीटी पर खड़ी बस।

कर्मचारी नेता चंद्रहंस
रोडवेज के कर्मचारी नेता चंद्रहंस ने आगरालीक्स को बताया कि आगरा परिक्षेत्र की बसों का संचालन सुचारू होता जा रहा है। सभी स्थानों से रोडवेज बसें अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर रही हैं।
शाम तक और बढ़ जाएगी बसों की संख्या

आगरा के आईएसबीटी पर खड़ी बस।
उन्होंने बताया कि ईदगाह, ताज, फाउंड्रीनगर समेत सभी डिपो से चालक-परिचालकों के आने के बाद बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रही हैं। बसों की नियमित सेवा दिल्ली, अलीगढ़, हाथरस के साथ आगरा के कस्बों के लिए भी रवाना हो रही हैं। शाम तक स्थिति में और सुधार आ जाएगा।
नई परिवहन नीति के खिलाफ है आक्रोश
उल्लेखनीय है कि मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन और नई परिवहन नीति के खिलाफ देश के कई राज्यों में रोडवेज बस और ट्रक चालकों ने हड़ताल कर दी है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आगरा परिक्षेत्र में इसका असर कम रहा।