आगरालीक्स…(9 September 2021 Agra News) आगरा की एक संस्था महिलाओं के लिए ईवनिंग स्कूल खोल रही है. मेंहदी, सिलाई, हैंडीक्राॅफ्ट का प्रशिक्षण भी देगी. 250 से अधिक महिलाएं का हेल्थ चेकअप किया
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की ओर से इस्काॅन आगरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक महिलाएं और बच्चे लाभान्वित
मुख्य अतिथि विधायक हेमलता दिवाकर, गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 मुकेश सिंघल ने की रोटरी क्लब ग्रेस की प्रशंसा
‘समर्थ’ से स्वास्थ्य, ‘संगिनी’ से फैलेगा शिक्षा का उजाला
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने समर्थ अभियान की शुरूआत की है। वहीं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 संगिनी प्रोजेक्ट चला रहा है। इन दोनों प्रोजेक्ट में स्वास्थ्य और शिक्षा को समावेशित किया गया है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का स्वास्थ्य देखा जा रहा है, किशोरियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है।
स्वास्थ्य शिविर में हुई जांच
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने अपने समर्थ प्रोजेक्ट की शुरूआत गुरूवार को पथौली स्थित इस्काॅन मंदिर से की। महिलाओं के लिए वृहद स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं निदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक आगरा ग्रामीण, हेमलता दिवाकर, गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 मुकेश सिंघल, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 पंकज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि इस्काॅन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी, रोटरी ग्रेस कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा, सचिव अशु मित्तल, रेनबो हाॅस्पिटल के निदेशक डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि विधायक हेमलता दिवाकर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के प्रयासों की सराहना की। मुकेश सिंघल ने कहा कि समर्थ प्रोजेक्ट निश्चित ही महिला स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें रोटरी क्लब के ही संगिनी प्रोजेक्ट को भी समावेशित किया गया है, जिसका मकसद ग्रामीण किशोरियों को शिक्षित बनाना है। अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि आने वाले तीन सालों तक पथौली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रत्येक माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य शिविर लगाकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी।

250 से अधिक महिलाओं को मिला लाभ
डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि 250 से अधिक महिलाओं और बच्चों को शिविर से लाभ मिला। स्त्री रोग विशेषज्ञों के साथ ही फिजीशियन, दंत एवं मुख रोग, त्वचा रोग और बाल रोग विशेषज्ञों ने देखा। बीएमडी, मधुमेह, थायराॅयड, ब्लड प्रेशर के साथ ही अन्य जांचें निशुल्क की गईं साथ ही दवाएं भी मुफ्त दी गईं। सचिव अशु मित्तल ने बताया कि महिलाओं और किशोरियों के हैल्थ कार्ड बनाए गए। इनसे वे आगे भी रियायती दरों पर इलाज पा सकेंगी। शिविर में डा. रत्ना शर्मा, डा. इशिता राका, डा. सीमा सडाना, डा. स्पर्श अग्रवाल, डा. समीर भारद्वाज, डा. अनीता यादव, डा. हर्ष ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

ईवनिंग स्कूल खुलेगा, किशोरियों को रोजगार का प्रशिक्षण मिलेगा
इस्काॅन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेस की ओर से इस्काॅन मंदिर पथौली में ईवनिंग स्कूल और रोजगार प्रशिक्षण की कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं, जो 15 सितंबर से शुरू होंगी। इसमें किशोरियों को मेंहदी, सिलाई, हैंडीक्राॅफ्ट आदि प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्हें शिक्षित भी किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान मीनाक्षी मोहन, आशु जैन, रेश्मा मगन, शीनू कोहली, सबिता जैन, साधना भार्गव, स्वाति अग्रवाल, मयूरी मित्तल, नीलम मेहरोत्रा, मंजुशा चंद्रा, गीता साहनी, अंजलि, बबिता अग्रवाल, मंजरी गोयल, मनाली गोयल, रूचि अग्रवाल आदि मौजूद थे।