आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा में टीबी से ग्रसित 25 रोगी बच्चों को इस क्लब ने लिया गोद. 6 महीने तक इन बच्चों को देगी पुष्हाहार…
रोटरी क्लब आया आगरा
कोरोना महामारी के बीच आगरा का एक क्लब टीबी रोग से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए आगे आया है. दरअसल अपने सामाजिक दायित्व के प्रति प्रतिबद्ध रोटरी क्लब आफ आगरा द्वारा क्षय रोग (TB) से ग्रसित 25 रोगी बच्चों को गोद लिया गया है. इन बच्चों में टीबी से जनित रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु लगातार 6 माह तक इन बच्चों को क्लब सदस्यों के सहयोग से पुष्टाहार दिया जाएगा. जिससे यह बच्चे शीघ्र ही स्वस्थ हो सकेंगे। लाभार्थी रोगी बच्चों का चयन जिला क्षयरोग विभाग द्वारा किया गया है।
ये दिया जाएगा पौष्टिक आहार
पौष्टिक आहार के रूप में इन बच्चों को चना, जौ, सोयाबीन जैसे पौष्टिक अनाज प्रति माह दिए जाएंगे, क्लब के इस सेवा कार्य में रो रामसरन मित्तल, जतिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनोज आर कुमार और अध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल द्वारा सहयोग किया जा रहा है.