आगरालीक्स…एमजी रोड पर राजा की मंडी से सेंट जॉन्स तक का रास्ता बुधवार से हो रहा बंद. सभी वाहनों की होगी नो एंट्री. रूट डायवर्जन जारी…
आगरा मेट्रो के लिए एमजी रोड पर सात अगस्त यानी बुधवार से यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है. इसको लेकर रूट डायवर्जन जारी कर दिया गया है. एमजी रोड पर सेंट जॉन्स से राजा की मंडी तक का रोड पूरी तरह से सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा. ऐसे में दोनों ओर से हल्के वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला जाएगा तो वहीं भारी वाहनों की एंट्री एमजी रोड पर नहीं होगी.
इन रास्तों से होकर निकलेंगी गाड़ियां
एमजी रोड पर राजा की मंडी से सेंट जॉन्स तक का रास्ता बंद होने से कलक्ट्रेट से आने वाले वाहन एसएन मेडिकल कॉलेज के गेट से अंदर हॉस्पिटल रोड, काली बाड़ी मंदिर, रघुनाथ टाकीज के सामने से होते हुए सेंट जान्स की तरफ जा सकेंगे.
वहीं सूरसदन से कलक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहन हरीपर्वत दिल्ली गेट की ओर मुड़ जाएंगे. यहां से वे मदिया कटरा, लोहामंडी, पंचकुइयां से सुभाष पार्क, तहसील होकर जाएंगे.
वहीं कलक्ट्रेट से हरीपर्वत की तरफ हल्के वाहन पंचकुइयां, लोहामंडी, सेंट जॉन्स मदिया ककटरा की तरफ से जा सकेंगे.
पीपल गेट तिराहे से एसएन मेडिकल कॉलेज न्यू बिल्डिंग चौराहे की ओर आटो ई रिक्शा लोडर का आवागमन प्रतिबंधित होगा.
लोहामंडी से मदिया कटरा, सेंट जॉन्स के बीच आटो ईरिक्शा व लोहडर का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
क्लब चौराहे से भगवान टाकीज की बीच आटो ई रिक्शा का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. सिटी बसें क्लब चौराहे से करियप्पा, यमुना किनारा होकर जाएंगी.
नगर निगम के भारी वाहनों का आवागमन भगवान टाकीज से क्ल्ब चौराहे के बीच दोपहर 12 बजे ेस तीन बजे और शाम को 6 बजे से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
ईदगाह डिपो की बसों का क्लब चौराहे से भगवान टाकीज आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. बसें क्लब चौराहे से करियप्पा व यमुना किराना होकर जाएंगी.
बाहरी डायवर्जन
भगवान टाकीज से क्लब चौराहे के बीच रात 11 बजे से शहर के लिए खुलने वाली नो एंट्री भगवान टाकीज से क्लब चौराहे के मध्य यथावत रहेगी. भगवान टाकीज से क्लब चौराहे होकर जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास, वाटर वक्र्स, यमुना किनारा होकर जाएंगे.
ग्वालियर रोड से भगवान टाकीज जाने वलो भारी वाहन क्लब चौराहा से करियप्पा चौराहा, यमुना किनारा होकर एनएच 19 जाएंगे.
शमसाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन फूल सैयद, अमर होटल से करियप्पा चौराहे से यमुना किनारा होकर जाएंगे.
जयपुर रोड से आने वाले भारी वाहन पंचकुइयां से सुभाष पार्क, कलक्ट्रेट, क्लब चौराहा, करियप्पा चौराहा, यमुना किनारा से जाएंगे.
फतेहाबाद से आने वाले भारी वाहन रमाडा, इनर रिंग रोड से एनएच 19 होकर जाएंगे.